उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, इसलिए कमजोर हुई कांग्रेस: जितिन प्रसाद - फर्रुखाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने फर्रुखाबाद जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस की मजबूती को लेकर बात की.

ध्यान भटका रही है सरकार
ध्यान भटका रही है सरकार

By

Published : Dec 3, 2020, 8:57 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को कार्यकर्ताओं से मिलने फर्रुखाबाद कार्यालाय पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल मालाएं पहनाईं. कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विपक्ष पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाकर काम नहीं कर रही है. यूपी में केवल उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है. सरकार ने कहा था कि एक लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा, नौकरियां होंगी, लेकिन कितना रुपया आया? कितनी नौकरियां दिलाई गई? किसानों की समस्या है, नौजवानों की समस्या है. चंद सत्ताधारी लोग सुविधाएं ले रहे हैं.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जितिन प्रसाद.
कमजोर हो रही कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी बीते दिनों में कुछ कमजोरी हो गई है, क्योंकि हमने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. हम भी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वा सकते थे, लेकिन नहीं किया. हमें विश्वास है कि विकास पर सबको साथ लेकर चलके, सबको उनके अधिकार दिलवाने का जो लक्ष्य है वह हम जरूर पूरा करेंगे. गरीब से गरीब व्यक्ति, इस समाज का आखिरी पंक्ति का व्यक्ति उसका सहारा कांग्रेस पार्टी बनेगी. प्रयास जारी है. कोशिश करेंगे कि उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास लौटे. कांग्रेस की जो सोच है, जो हमारे कार्यक्रम हैं, आने वाले दिनों में आपको देखने को मिलेगा. प्रियंका गांधी ने जो महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाली है, उनके नेतृत्व में एक व्यापक जन जागरण अभियान छेड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details