फर्रुखाबादः जिला युवा कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को सातनपुर मंडी मुख्य मार्ग पर जलभराव में मछली पकड़कर अनोखा प्रदर्शन किया. सड़कों की मरम्मत न करने के विरोध में उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी ने कहा जलभराव के चलते आवागमन में परेशानी हो रही है. यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सरकार का घेराव किया जाएगा.
फर्रुखाबादः सड़क के गढ्ढों में भरा पानी, कांग्रेसियों ने मछली पकड़कर किया प्रदर्शन - सड़क पर मछली पकड़कर प्रदर्शन
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क के गड्ढे में मछली पकड़कर अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है.
जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभम तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं ने शुक्रवार को सातनपुर मंडी की सड़क पर गंदे पानी में खड़े होकर मछली पकड़ कर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इन लोगों का कहना था कि सातनपुर मंडी से होकर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, इस मार्ग पर जलभराव होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यकर्ताओं ने जलनिकासी का प्रबंध कर सड़क को चलने लायक बनाने की मांग की.
मांग पूरी न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
शुभम तिवारी ने बताया कि सड़क की इतनी हालात खराब हो गई कि यहां पर 24 घंटे पानी भरा रहता है. इस मार्ग से हजारों वाहनों का आना जाना होता है. किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि सड़क पर जलभराव की वजह से पूरा क्षेत्र परेशान है. पहले भी कई बार इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ तो जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.