उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हालत बिगड़ी, दो की मौत - farrukhabad news

फर्रुखाबाद जिले में सब्जी खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गई. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. तीन का इलाज चल रहा है.

सब्जी खाने से परिवार के सदस्य बीमार.
सब्जी खाने से परिवार के सदस्य बीमार.

By

Published : Oct 24, 2021, 11:52 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जसुपुर गढिया में गोभी की सब्जी खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गई. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जसुपुर गढिया निवासी 45 वर्षीय इरशाद पुत्र हामीद शाम को बाजार से गोभी लाया था. उसकी पत्नी नन्ही देवी ने सब्जी बनाई और परिजन ने शाम को खाना खाया. इससे अचानक इरशाद के साथ ही उसके 13 वर्षीय पुत्र माजिद, 18 वर्षीय पुत्री माजिदा, 11 वर्षीय पुत्री साजिदा, 6 वर्षीय पुत्र लल्ला की हालत बिगड़ गई. इरशाद की पत्नी ने खाना नहीं खाया था.

हालत बिगड़ती देख नन्ही देवी ने सूचना अपने नवाबगंज वीरपुर नादी निवासी भाई बाजिद खां को दी. वह मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से परिजन 6 वर्षीय पुत्र लल्ला को आवास विकास के एक बाल रोग चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे तो उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, ग्रामीण इरशाद और उसके पुत्र माजिद, पुत्री माजिदा व साजिदा को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सक ने इरशाद को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष दिनेश गौतम ने बताया कि सूचना मिली है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:लखीमपुर हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष को हुआ डेंगू, SIT ने नहीं की पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details