फर्रुखाबाद: जनपद के पूर्व माध्यमिक स्कूलों में लगाए कंप्यूटर गायब हो गए हैं. कहीं कम्प्यूटर चोरी हो गए तो कहीं खराब पड़े हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक कंप्यूटर सेट पर करीब एक लाख रुपये खर्च किया गया था. लेकिन ज्यादातर कंप्यूटर कबाड़ बने हैं.
सर्व शिक्षा अभियान में हुआ कंप्यूटर घोटाला-
फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के 565 पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं. वर्ष 2004 से 2018 तक सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए करीब 177 कंप्यूटरों की खरीदारी की गई. इनकों चिह्नित स्कूलों में फर्नीचर के साथ भेजा गया. कुछ कंप्यूटरों को इलेक्शन के दौरान सरकारी विभागों में भेज दिया गया. वह आज तक वापस स्कूल नहीं भेजे गए है.
प्राथमिक विद्यालय से कंप्यूटर चोरी,अफसर बने अंजान-
जिले में कंप्यूटर चोरी होने के बारे में अफसरों को भी सही जानकारी नहीं है. अधिकारियों की इस अनदेखी से नौनिहालों की कंप्यूटर शिक्षा का सपना टूटता नजर आ रहा है. कमालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि कंप्यूटर चोरी हो गया. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी. उन्होंने बताया कि स्कूल में कंप्यूटर सिखाने के लिए किसी अध्यापक की नियुक्ति भी नहीं की गई है.