उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः बच्चे कैसे होंगे हाईटेक जब स्कूलों से गायब होंगे कंप्यूटर - स्कूलों से गायब कंप्यूटर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बच्चों को सिखाने के लिए आए कंप्यूटर स्कूलों से ही गायब हो गए. सर्व शिक्षा अभियान के तहत खरीदे गए कंप्यूटरों की क्या स्थिति है. इसका विभाग के पास कोई लेखाजोखा नहीं है. कुछ कंप्यूटर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगा दिए गए हैं.

स्कूलों से गायब होंगे कंप्यूटर

By

Published : Sep 25, 2019, 11:20 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद के पूर्व माध्यमिक स्कूलों में लगाए कंप्यूटर गायब हो गए हैं. कहीं कम्प्यूटर चोरी हो गए तो कहीं खराब पड़े हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक कंप्यूटर सेट पर करीब एक लाख रुपये खर्च किया गया था. लेकिन ज्यादातर कंप्यूटर कबाड़ बने हैं.

जानकारी देती अध्यापिका.

सर्व शिक्षा अभियान में हुआ कंप्यूटर घोटाला-
फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के 565 पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं. वर्ष 2004 से 2018 तक सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए करीब 177 कंप्यूटरों की खरीदारी की गई. इनकों चिह्नित स्कूलों में फर्नीचर के साथ भेजा गया. कुछ कंप्यूटरों को इलेक्शन के दौरान सरकारी विभागों में भेज दिया गया. वह आज तक वापस स्कूल नहीं भेजे गए है.

प्राथमिक विद्यालय से कंप्यूटर चोरी,अफसर बने अंजान-
जिले में कंप्यूटर चोरी होने के बारे में अफसरों को भी सही जानकारी नहीं है. अधिकारियों की इस अनदेखी से नौनिहालों की कंप्यूटर शिक्षा का सपना टूटता नजर आ रहा है. कमालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि कंप्यूटर चोरी हो गया. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी. उन्होंने बताया कि स्कूल में कंप्यूटर सिखाने के लिए किसी अध्यापक की नियुक्ति भी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: वर्ड फार्मासिस्ट दिवस पर हाजिया इंस्टीट्यूट की पहल, किया फ्री जांच शिविर का आयोजन


खेत में मिला खोया कंप्यूटर-
पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका सीमा ने बताया कि विद्यालय में तीन कंप्यूटर थे. जो साल 2009 में चोरी हो गए. एक माॅनीटर धान के खेत में पड़ा मिला था. जो कि सुरक्षित रखा है. इसी तरह कुछ विद्यालयों के शिक्षकों ने कंप्यूटर चोरी होना दिखा दिया तो किसी ने कबाड़ होने की रिपोर्ट दी. अब देखना यह होगा कि सरकारी तंत्र बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए जागता है या अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details