फर्रुखाबादःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में आयोजित बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा से 196 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने जो कहा था वो कर के दिखाया. भारतीय जनता पार्टी जो कहेगी उसको अक्षरशः मंत्र मानकर फिर से लागू भी करेगी. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना में उत्तर प्रदेश के प्रबंधन को पूरे देश ने और पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबको फ्री में टेस्ट, फ्री में वैक्सीन दी गयी है. सीएम योगी ने कहा कि अच्छी सरकार आती है तो अच्छी योजनाएं भी आती हैं. बुरी सरकार आएगी तो यही अन्न सपा, बसपा या कांग्रेस के नेताओं के घरों में चला जाता और उनकी तिजोरी भरती.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश में सर्वाधिक समय तक शासन किया. उस समय ये कैसे BJP कार्यकर्ता, नेता, RSS नेता, हिंदू नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसाने का काम करते थे. आपने मालेगांव विस्फोट में देखा होगा. कांग्रेस की शरारत देश के खिलाफ़ अपराध है और कांग्रेस को मांफी मांगनी चाहिए. आतंकवादियों को प्रेरित और पोषित करने वाली कांग्रेस देश के साथ कैसे खिलवाड़ कर रही थी, ये किसी से छिपा नहीं है. पहले जब सत्ता में थे तब आतंकियों को प्रेरित करते थे और आज जब सत्ता से बाहर हैं तो जनता के हित के हर कार्यों का विरोध करते हैं. सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार की भावनाएं गरीबों, युवाओं, मजदूरों और किसानों के लिए नहीं थी. नौकरी निकलती थी तो चाचा, भतीजा, मामा, सब वसूली के लिए निकल पड़ते थे.