फर्रुखाबाद: जिले में लोकसभा के प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के मुखिया की बाटला हाउस के आतंकियों के साथ सहानुभूति रही है, लेकिन 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.
सीएम योगी के भाषण की मुख्य बातें
- गांव ताकीपुर में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि देश का यह चुनाव भारत में जनता के जीवन में बदलाव का चुनाव है.
- पीएम नरेंद्र मोदी की 2014 की जीत के पहले 10 साल कांग्रेस ने शासनकाल किया.
- कांग्रेस ने देश को जाति और मजहब के नाम पर बांटने का काम किया है.
बाटलाहाउस कांड पर कांग्रेस, सपा और बसपा को घेरा
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बाटला हाउस कांड हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद से पूछना चाहिए कि आखिर बाटला हाउस कांड के आतंकियों से उनके क्या रिश्ते थे, जो वे उनकी पैरवी करने गए थे. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा से पूछो बाटला हाउस कांड के आतंकियों का मामला हो या रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले का इन लोगों की हमेशा इनके आतंकियों से सहानुभूति क्यों रही थी.