उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः टाॅपर छात्र को CM योगी से मिला चेक बाउंस - cm yogi check bounced given to topper student

उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल के एक टॉपर छात्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इनाम में मिला चेक बाउंस हो गया. इस मामले के उजागर होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

छात्र को मुख्यमंत्री से मिला चेक हुआ बाउंस.

By

Published : Sep 11, 2019, 12:03 AM IST

फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल टॉपर एक छात्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला इनाम का चेक बाउंस हो गया. एक सितंबर को लखनऊ में इंटर के 6 और हाईस्कूल के 5 मेधावियों को सम्मानित कर चेक प्रदान किया गया था. चेक बाउंस होने का मामला उजागर होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मामला राजधानी से जुड़ा होने के कारण कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

छात्र को मुख्यमंत्री से मिला चेक हुआ बाउंस.

इनामी चेक हुआ बाउंस

  • अंबेडकरनगर नरकसा निवासी तोताराम वर्मा के पुत्र प्रद्युम्न वर्मा ने दसवीं में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था.
  • जिले में टॉप करने वाले 11 मेधावियों को 1 सितंबर को लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्रों को समारोह में बुलाया गया था.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन विद्यार्थियों को 21-21 हजार रुपये का चेक, मेडल और टेबलेट देकर सम्मानित किया था.
  • प्रद्युम्न वर्मा ने बैंक ऑफ बड़ौदा की सेठ गली शाखा में चेक जमा किया था.
  • खाते में पैसा नहीं आने पर प्रद्युम्न ने 9 सितंबर को बैंक जाकर संपर्क किया, तो पता चला कि चेक बाउंस हो गया है.
  • इसके बाद छात्र को चेक बाउंस का पर्चा देकर डीआइओएस ऑफिस में कारण पता करने को कहा गया.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: ब्लू व्हेल गेम की तर्ज पर सीरियल देख बच्ची ने खुद को लगाई आग

चेक पर डीआइओएस के हस्ताक्षर प्रमाणित न होने से चेक बाउंस हुआ. सीएम से चेक पर डीआइओएस के हस्ताक्षर प्रमाणित न होने से चेक बाउंस हुआ.
-प्रद्युम्न वर्मा, छात्र

चेक रिजेक्ट नहीं हुआ है. बैंक के द्वारा सिग्नेचर मिसमैच में कुछ समस्या आई है. जल्द ही बैंक को अवगत कराकर मामले को सुलझा लिया जायेगा. यदि बैंक में सिग्नेचर अपलोड नहीं है. तो उसको जल्द ही अपलोड करा कर छात्र का भुगतान करा दिया जायेगा.
-आदर्श कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details