फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल टॉपर एक छात्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला इनाम का चेक बाउंस हो गया. एक सितंबर को लखनऊ में इंटर के 6 और हाईस्कूल के 5 मेधावियों को सम्मानित कर चेक प्रदान किया गया था. चेक बाउंस होने का मामला उजागर होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मामला राजधानी से जुड़ा होने के कारण कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
इनामी चेक हुआ बाउंस
- अंबेडकरनगर नरकसा निवासी तोताराम वर्मा के पुत्र प्रद्युम्न वर्मा ने दसवीं में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था.
- जिले में टॉप करने वाले 11 मेधावियों को 1 सितंबर को लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्रों को समारोह में बुलाया गया था.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन विद्यार्थियों को 21-21 हजार रुपये का चेक, मेडल और टेबलेट देकर सम्मानित किया था.
- प्रद्युम्न वर्मा ने बैंक ऑफ बड़ौदा की सेठ गली शाखा में चेक जमा किया था.
- खाते में पैसा नहीं आने पर प्रद्युम्न ने 9 सितंबर को बैंक जाकर संपर्क किया, तो पता चला कि चेक बाउंस हो गया है.
- इसके बाद छात्र को चेक बाउंस का पर्चा देकर डीआइओएस ऑफिस में कारण पता करने को कहा गया.