उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- दीवारें उगल रहीं नोट, अब समझ में आया बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे थे... - नोटबंदी का विरोध

फर्रुखाबाद में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने देखा होगा कि दीवारें किस तरह से नोट उगल रहीं हैं. ये सब गरीबों का पैसा है. अब समझ में आया कि आखिर बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे थे. ये गरीबों के पैसे छुपा रहे थे, हम फिर से निकाल रहे हैं. इस पैसे को विकास में लगाएंगे.

फर्रुखाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
फर्रुखाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

By

Published : Dec 29, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 5:01 PM IST

फर्रुखाबादःसीएम योगी आदित्यनाथ जन विश्वास यात्रा के रथ पर सवार होकर जिले में घूमे. इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि दीवारें किस तरह से नोट उगल रहीं हैं. ये सब गरीबों का पैसा है. अब समझ में आया कि आखिर बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे थे. ये गरीबों के पैसे छुपा रहे थे, हम फिर से निकाल रहे हैं. इस पैसे को विकास कार्यों में लगाएंगे. इस मौके पर उन्होंने जिले के लिए 200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सब कहां थे. जरा बुआ-बबुआ और भाई-बहन से पूछिए. तब भाजपाई जनता की सेवा कर रहे थे. एक-एक व्यक्ति को बचाने के लिए संघर्ष हो रहा था. तब सपा, बसपा और कांग्रेस कहां थीं. हमारे कोराना प्रबंधन को दुनिया ने सराहा.

फर्रुखाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि फ्री में राशन की सुविधा दी गई. अब राशन भी डबल मिल रहा है. उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पहले यह राशन इनके घरों में चला जाता था.



उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा देश में शासन किया. मालेगांव विस्फोट में किस तरह हिंदुओं का नाम लिया गया. खुलासे में सब साफ हो गया. इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस आतंकियों की मदद कर रही थी. हिंदू आरएसएस नेताओं को फंसाया जा रहा था.

उन्होंने कहा कि सपा ने गरीबों के लिए शौचालय नहीं बनवाए. सपा सरकार के दौरान जब नौकरी निकाली जाती थी तब चाचा-भतीजे और परिवार वसूली के लिए निकल पड़ता था. 2017 में सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया गया. 1.51 लाख करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान किया. सपा और बसपा शासन में कोई भुगतान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह ने दिया A,B,C का फार्मूला, टिकट बंटवारे के लिए तैयार करें इस आधार पर प्लानिंग

उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाया है. वहीं, रसोइयों को साल में दो साड़ी दी जाएगी और मानदेय 500 रुपये बढ़ेगा.भू माफिया पर भी कार्रवाई की गई है. बुलडोजर चलाने में भी सरकार पीछे नहीं हटी है.

4.5 साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ. अब वह सरकार नहीं जो दंगा करने वालों को सम्मानित करे. गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों को सरकार ने नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से खुश हैं न. देश के सैनिकों ने पाकिस्तान के सैनिकों को घर में घुसकर मारा. हमारे देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय सरकार बढ़ाने जा रही है. फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस वे और लिंक एक्सप्रेस वे से जोड़ेंगे

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 29, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details