फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में गेहूं खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई. कुछ केंद्रो को छोड़कर अधिकतर केंद्रों पर गेंहू खरीद खराब पाई गई. जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को शून्य खरीद वाले केंद्र प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 'फिर भी सुधार न हो तो अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाए और शासन को भी अवगत कराया जाए. खराब खरीद वाले केंद्रों की प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. अधिक से अधिक किसानों से सम्पर्क कर गेहूं खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए.'
खराब खरीद वाले केंद्र प्रभारियों से मांगा जाए स्पष्टीकरण, दिए गये यह निर्देश - जिलाधिकारी ने बैठक की
यूपी के फर्रुखाबाद जिले के जिलाधिकारी ने बैठक की. इस बैठक में तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान शून्य खरीद वाले केंद्र प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गये.
बरखेड़ा, अताईपुर, एस एस अमृतपुर, आलू संघ पट्टीदारापुर, एस एस गांधी, मसेनी, नीम करोरी, पखना, पिपर गांव, बबना, चिलसरा, मेरापुर, महलई, सरैया, बहबलपुर आदि केंद्र पर सबसे खराब खरीद पाई गई. बैठक में अधिक से अधिक किसानों से सम्पर्क कर गेहूं खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए गये. बैठक में अपर जिलाधिकारी, एआर कॉपरेटिव, प्रबंधक, पीसीएफ, समस्त केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक की गई. जिसमें जनपद में बाढ़ से संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित हुए. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए विभाग संबंधित विस्तृत कार्य योजना तैयार कर सिंचाई विभाग को एक सप्ताह के उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं के लिए चारा भूसा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. अन्य विभागों को भी बाढ़ से बचाव करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान निर्देश दिए गये कि बाढ़ के समय जो विद्यालय प्रभावित होते हैं उसकी सूची उपलब्ध कराएं. जिला पूर्ति अधिकारी से संबंधित बाढ़ प्रभावित ग्राम के लिए मिट्टी का तेल एवं डीजल आदि रिजर्व रखने के निर्देश दिए गये.
यह भी पढ़ें : बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए उपकेंद्रों का निरीक्षण कर रहे पावर कारपोरेशन के चेयरमैन