उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मकान बिकाऊ' के पोस्टर मामले में हल्का प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर - houses for sale

फर्रुखाबाद में हल्का प्रभारी राजेश कुमार चौबे को लाइन हाजिर किया गया है. पतोंजा प्रकरण में उन पर लापरवाही बरतने का आरोप है. जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव पतोंजा में 16 अगस्त को पूर्व प्रधान के उत्पीड़न से ग्रामीणों ने अपने घरों में के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए थे.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

By

Published : Aug 23, 2021, 2:15 PM IST

फर्रुखाबाद :पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार देर रात पतोंजा गांव में हल्का प्रभारी राजेश कुमार चौबे को लाइन हाजिर कर दिया.पतोंजा प्रकरण पर उन पर लापरवाही बरतने का आरोप है. जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव पतोंजा में 16 अगस्त को पूर्व प्रधान के उत्पीड़न से ग्रामीणों ने अपने घरों में के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए थे. भाजपा व विहित नेताओं की ओर से मामले में पैरवी के बाद पीड़ित की तहरीर पर पूर्व प्रधान मोहम्मद शमीम एवं उनके स्वजन सहित 10 लोगों के खिलाफ मारपीट पास्को और क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पतौंजा निवासी मान सिंह के पुत्र के साथ घर में घुसकर मारपीट के आरोप में जहानगंज थाना पुलिस ने सात अगस्त को मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ा.चिकित्सक परीक्षण के बाद भी विवेचना द्वारा पास्को एक्ट की धारा ना बढ़ाकर पकड़े गए.विवेचक दरोगा राजेश चौबे ने तीनों आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया.

पूरे मामले पर कई ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था कि, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही, जिसके चलते आरोपियों हौसले और बुलंद हैं. बीजेपी विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है था कि, योगी सरकार में किसी को समुदाय से वंचित होने की जरूरत नहीं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज कराने पर आठ परिवारों को गांव छोड़ने की धमकी दी गई, जिसके बाद मामला राजनैतिक रंग लेता चला गया. मामला तूल पकड़ता देख मामले में विवेचक दारोगा को एसपी अशोक कुमार मीणा नें लाइन हाजिर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details