फर्रुखाबाद : खेल के दौरान सीमा नाम की 8 साल की मासूम बोरवेल के 60 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. फतेहगढ़ स्थित सिखलाई रेजिमेंट के जवानों ने बुधवार दोपहर करीब 4 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गुरुवार तड़के 3 बजे तक भी वे बच्ची तक नहीं पहुंच सके. यह देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने आगरा से आर्मी को रेस्क्यू के लिए बुलवाया.
फर्रुखाबाद : 32 फीट गहरे गड्ढे में फंसी मासूम, 26 घंटे बाद भी नहीं हो सका रेस्क्यू
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में खेलते समय बोरवेल में गिरी 8 साल की मासूम सीमा को 26 घंटे बीत जाने के बाद भी बाहर निकाला नहीं जा सका है. अब लखनऊ से एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है. बताया जा रहा है कि मिट्टी धंसने से मासूम बच्ची बोरवेल के 60 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. इस समय वह 32 फीट की गहराई पर पहुंच गई है.
गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे फर्रुखाबाद पहुंचकर आर्मी के जवानों ने तेजी के साथ बोरवेल के बगल में किए गए गड्ढे से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया. दोपहर 12 बजे के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता मिलने ही वाली थी कि अचानक मिट्टी के धंस जाने से सेना के 2 जवान भी मिट्टी में दब गए. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका. मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने में जुट गई है. इस सबके बीच गड्ढे में फंसी मासूम धीरे-धीरे और गहराई में पहुंचती चली गई.
वहीं मामला आलाधिकारियों तक पहुंचने और रेस्क्यू में सफलता न मिलने के चलते तुरंत लखनऊ से एनडीआरएफ को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बोरिंग में पाइप डालकर गहराई नापते हुए वापस रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बच्ची 22 फीट से धंसकर लगभग 32 फीट की गहराई पर पहुंच गई है. आस-पास के लोग सीमा के सकुशल निकलने के लिए प्रार्थना करने में जुटे हुए हैं.