फर्रुखाबाद:मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में लेनदेन को लेकर एक दबंग ने बच्चे के पैर पर गोली मार (Shot the child in Farrukhabad) दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच-पड़ताल की. वहीं, पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
परिजनों के मुताबिक, थाना मऊदरवाजा के ग्राम सेवा नगला भिड़ौर निवासी मकरंद बेटे रामरत्न के साथ अपने पड़ोस के पुष्पेंद्र से बकाया रुपये लेने गया था. पुष्पेंद्र उनके साथ गाली गलौज करने लगा. इसी बीच पुष्पेंद्र ने मकरंद पर तमंचे से गोली चला दी. इस दौरान मकरंद के पास में खड़े नाती अर्जुन (10) पुत्र रामरत्न को पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मकरंद सिंह लोधी राजपूत ने परिवार के हमलावर पुष्पेंद्र सिंह पुत्र छोटे लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.