फर्रूखाबाद: एक महिला अपने 8 माह के बच्चे को लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची. यहां महिला बच्चे को लेकर कई घंटे इधर-उधर भटकती रही. लेकिन, बच्चे को इलाज नहीं मिल पाया. बाद में गुहार लगाने पर बच्चे को भर्ती किया गया. फिर भी कोई डॉक्टर उसको देखने नहीं आया और बच्चे की मौत हो गई.
बच्चे की मां पूनम ने बताया कि 8 माह के बच्चे को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची. 5 घंटे इधर-उधर भटकने के बाद भी बच्चे को इलाज नहीं मिल पाया. बच्चे की स्थिति ठीक नहीं थी. जब उसने गुहार लगाई तो बच्चे को भर्ती कर लिया गया. लेकिन, कोई डॉक्टर उसे देखने नहीं आया. बस यही कहा जाता रहा कि डॉक्टर को फोन किया है. उनका फोन उठ नहीं रहा है. महिला ने आरोप लगाया कि अगर इलाज समय से मिल जाता तो बच्चे की जान बच जाती. वहीं, सीएमएस डॉक्टर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों को भर्ती कर लिया गया था. उनका इलाज भी किया गया. बच्चों की स्थिति गंभीर थी. बच्चों का पहले कहीं प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था. दो बच्चों की मौत लोहिया अस्पताल में ही हुई है.