उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में हर रविवार लगेगा सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला - फर्रुखाबाद में लगेगा सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला

फर्रुखाबाद जिले में हर रविवार को सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले का आयोजन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा.

जानकारी देते डीएम मानवेंद्र सिंह.
जानकारी देते डीएम मानवेंद्र सिंह.

By

Published : Jan 4, 2021, 8:54 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले से सरकारी अस्पतालों में अभी तक रविवार ओपीडी बंद रहती थी. इस कारण मरीजों को संयुक्त अस्पताल और जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए जाना पड़ता है. इस समस्या का समाधान करते हुए शासन की ओर से हर रविवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में एलोपैथ, आयुर्वेद और होम्योपैथ के डाॅक्टर मौजूद रहेंगे. इस संबंध में डीएम मानवेंद्र सिंह ने आदेश जारी किया है.



सुबह 10 से दोपहर के 2 बजे स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा. डीएम की देखरेख में मेले का आयोजन होगा. स्वास्थ्य मेले का नोडल अधिकारी सीडीओ डॉ. राजेंद्र पेंसिया को बनाया है. स्वास्थ्य मेला में ओपीडी के अलावा नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा, परामर्श एवं इलाज, बच्चों में निमोनिया डायरिया की रोकथाम के उपायों की जानकारी और इलाज आदि सेवाएं दी जाएंगी. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए 31 पर्यवेक्षण अधिकारियों को नामित किया गया. डीएम ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्यवेक्षण अधिकारियों की तैनाती की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details