फर्रुखाबाद :जिले में विद्युत सामग्री खरीद, वितरण, ट्रांसफार्मर व मीटर खरीद का विवरण अधिकारियों से मांगा गया है. मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी पिछले 5 वर्षों का विवरण उपलब्ध कराएं. सूचना देने में किसी भी तरह की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
अनियमितता की मिल रही शिकायतें
मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने बताया कि काफी समय से स्टोर में सामग्री उपलब्ध न होने व अनियमितता की शिकायतें मिल रही है. इसके इसके अलावा ट्रांसफार्मर खरीद व ट्रांसफार्मर वापस न करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. मीटर विभाग द्वारा मीटर खरीद में भी गड़बड़ी की शिकायतें हो रही हैं. सभी मामलों में अधिकारियों से एक सप्ताह में सूची तलब की गई है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी संपूर्ण सूची का विवरण विभागीय वेबसाइट पर भी दर्ज कराएंंगे, ताकि सभी जिलों में सामान की उपलब्धता की जानकारी मिल सके.