फर्रुखाबाद: जिले के विकासखंड कायमगंज के गांव नरैनामऊ के प्राथमिक विद्यालय में ठंड लगने से एक रसोइया बेहोश गई. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने रसोइया का बेटा अपनी मां को सीएससी लेकर पंहुचा. सीएचसी के डॉक्टर ने रसोइया को मृत घोषित कर दिया.
ठंड लगने से स्कूल की रसोइया की मौत - फर्रुखाबाद खबर
फर्रुखाबाद के कोतवाली क्षेत्र के गांव नरैनामऊ के प्राथमिक विद्यालय में ठंड लगने से एक रसोइया बेहोश हो गई. परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
सर्दी लगने से मौत
विकासखंड कायमगंज के गांव नरैनामऊ के प्राथमिक विद्यालय में काम कर रही 60 वर्षीय रसोइया शीतला देवी पत्नी श्यामलाल सक्सेना की सर्दी लगने से मौत हो गई. शीतला देवी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करती थी. शुक्रवार सुबह 11 बजे अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी. गश खाकर गिरने पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रियंका गंगवार ने परीजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे रसोइया के पुत्र नेम कुमार अपनी माता शीतला देवी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर पहुंचे. सीएचसी में तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद परिजन शव को प्राथमिक विद्यालय में लेकर गए. जहां उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है. मृतका के बेटे नेम कुमार ने बताया कि माताजी घर पर थी तभी प्रधानाध्यापक का फोन पहुंचा कि स्कूल में कोई अधिकारी आ रहा है, जिसके लिए तुम जल्दी आ जाओ और आकर हस्ताक्षर करके चली जाना. माताजी तुरंत विद्यालय पहुंची, उसके बाद हमको सूचना मिली. उनकी हालत गंभीर है तो मैं मौके पर पहुंचा तो वह अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. जिनको सीएचसी लेकर पहुंचा तो वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.