उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः दिनदहाड़े महिला से चेन स्नेचिंग, CCTV में कैद हुई वारदात - फर्रुखाबाद न्यूज

यूपी के फर्रुखाबाद में दिनदहाड़े महिला से चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है. पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

दिनदहाड़े महिला से चेन स्नेचिंग.

By

Published : Oct 7, 2019, 7:16 PM IST

फर्रुखाबादः पिछले दो महीने से लगातार हो रही चेन और पर्स झपटने की वारदात से महिलाएं डरी हुई हैं. बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने स्कूटी से घर आ रही एक शिक्षिका के गले से सोने की चेन छीन ली. घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

दिनदहाड़े महिला से चेन स्नेचिंग.

दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग की घटना

  • मामला सदर कोतवाली के आवास-विकास काॅलोनी का है.
  • यहां रह रही शिक्षिका मिथलेश बाजार से स्कूटी से घर आ रही थी.
  • तभी घर के बाहर स्कूटी रोकते ही पीछा कर रहे एक बाइक पर दो युवक आए और उनके गले से चेन छीनने लगे.
  • महिला ने शोर मचाकर स्नेचर से चेन बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी.
  • पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.
  • दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों दहशत में हैं.

पढ़ें-फर्रुखाबाद: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दारोगा सहित 3 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details