फर्रुखाबाद: जिले में वस्त्र पार्क बनाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है. इस परियोजना का सारा काम स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) करेगा. इसकी शासन स्तर पर भी सहमति मिल गई है. परियोजना के लिए केंद्र से 25 करोड़ रुपये मिलेंगे.
जानिए वस्त्र पार्क के बारे में
फर्रुखाबाद के सिमसेपुर गांव में इस परियोजना की लॉन्चिंग की जाएगी. इसके लिए 188 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है. केंद्र से इस परियोजना के लिए हरी झंडी मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा)ने अपनी तरफ से तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. खीमसेपुर में जो जमीन चिन्हित की गई है. उसमें ज्यादातर सरकारी है. इसलिए इसकी लॉन्चिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी. अब इसका लेआउट प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि भूखंडों की संख्या कितनी पहुंच सकती है. फिलहाल यह आकलन है कि वस्त्र बनाने के कम से कम तीन सौ कारखाने स्थापित होंगे. इसके लिए उद्मियों को ऑफर दिए जाएंगे.
रूमा को वस्त्र सेक्टर घोषित करने की प्रक्रिया शुरु