फर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी शनिवार को प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में मौजूद शिक्षक का हिन्दी भाषा का टेस्ट लिया. जिसमें वह फेल हो गए. इसे लेकर शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
प्राथमिक विद्यालय में सीडीओ ने किया निरीक्षण. मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत सिरौली के मजरा ठिउरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पेंसिया निरीक्षण करने पहुंचे. स्कूल में चारों ओर गंदगी का आलम देखकर उनका पारा चढ़ गया. वहीं, मौके पर कुल 68 बच्चों में 19 बच्चे उपस्थित मिले. इसके अलावा स्कूल में पूरे शिक्षक भी नहीं मिले.
यह भी पढ़ें:यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS अफसरों का तबादला
इसके बाद उन्होंने स्कूल में मौजूद शिक्षक से हिंदी के शब्द रंग-बिरंगी टोपियां और मिठाइयां जैसे आसान शब्द लिखने को कहा, लेकिन वह दोनों ही शब्द नहीं लिख पाए. इसके बाद उन्होंने प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को जमकर फटकार लगाई.
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली. इसके अलावा यहां शिक्षकों के देरी से आने की शिकायत भी मिली है. इतना ही नहीं शिक्षक हिंदी के आसान शब्द नहीं लिख पाए. शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई होगी.
डाॅ.राजेंद्र पेंसिया, मुख्य विकास अधिकारी