उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः 60 फीसदी बजट खर्च नहीं कर सका स्वास्थ्य विभाग, सीडीओ ने लगाई फटकार

यूपी के फर्रुखाबाद में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पैंसिया सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग से मिले बजट में अभी तक सिर्फ 40 प्रतिशत ही बजट खर्च हुआ.

etv bharat
सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ

By

Published : Jan 1, 2020, 6:12 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लगातार शिकायतों के बाद मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पैंसिया सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. सीएमओ कार्यालय के अभिलेखों को देखने के बाद यह सामने आया है कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक अपने बजट में सिर्फ चालीस प्रतिशत ही बजट खर्च किया गया है.

सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ

सीएमओ कार्यालय का किया गया निरीक्षण

  • स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया.
  • मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पैंसिया निरीक्षण करने सीएमओ कार्यालय पहुंचे.
  • सीएमओ कार्यालय में अधिकारी ने एनएचएम संबंधित सारे अभिलेख तलब किए.
  • कार्यालय की जांच में सामने आया कि स्वास्थ्य विभाग साठ फीसद बजट भी खर्च नहीं कर सका.
  • कार्यालय में खर्च हुए बजट की भी जांच होगी.
  • निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सफाई व्यवस्था भी खराब मिली.
  • ऑफिस में गंदगी देख अधिकारी ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.
  • सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आदेश दिए .
  • कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृत्व बंधन योजना का भी शुभारंभ नहीं हुआ है.
  • ऑफिस में पीएम मातृत्व बंधन योजना के तहत कर्मियों की भी कोई भर्ती नहीं हुई .

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सफाई व्यवस्था खराब मिली है. इस बारे में सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आदेश दिए गए हैं, साथ ही बंधन योजना के तहत अभी तक 68 आवेदन आए हैं. भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. भर्ती होने के बाद ही योजना शुरू हो सकेगी.
-राजेंद्र पैंसिया,मुख्य विकास अधिकारी

ये भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में ठंड लगने से मासूम समेत दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details