फर्रुखाबाद: कंपिल स्थित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आश्रम में सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई की टीम ने यहां करीब दो घंटे तक जांच-पड़ताल की. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने मुनादी के साथ-साथ पांच लाख के इनाम का नोटिस भी चस्पा किया है.
सीबीआई की टीम और कंपिल थाने की पुलिस फोर्स ने वीरेंद्र देव के आश्रम में छापा मारा. यहां दो सदस्यीय टीम ने आश्रम में मौजूद लोगों से बाबा के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कंपिल थाने की पुलिस फोर्स आश्रम के बाहर ही मौजूद रही. हालांकि जांच के बारे में पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी गई. इससे पहले भी टीम कई बार आश्रम में छापेमारी कर चुकी है. उस समय भी कोई सफलता नहीं मिल पाई थी. वहीं आरोपी बाबा की नई तस्वीर टीम को न मिलने से उसको गिरफ्तार करने में परेशानी आ रही है.