उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: ढोंगी बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम में सीबीआई का छापा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. सीबीआई की टीम के साथ कंपिल थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौजूद रही.

सीबीआई की टीम ने चस्पा किया पर्चा.

By

Published : Aug 21, 2019, 9:21 AM IST

फर्रुखाबाद: कंपिल स्थित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आश्रम में सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई की टीम ने यहां करीब दो घंटे तक जांच-पड़ताल की. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने मुनादी के साथ-साथ पांच लाख के इनाम का नोटिस भी चस्पा किया है.

सीबीआई की टीम ने चस्पा किया पर्चा.

सीबीआई की टीम और कंपिल थाने की पुलिस फोर्स ने वीरेंद्र देव के आश्रम में छापा मारा. यहां दो सदस्यीय टीम ने आश्रम में मौजूद लोगों से बाबा के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कंपिल थाने की पुलिस फोर्स आश्रम के बाहर ही मौजूद रही. हालांकि जांच के बारे में पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी गई. इससे पहले भी टीम कई बार आश्रम में छापेमारी कर चुकी है. उस समय भी कोई सफलता नहीं मिल पाई थी. वहीं आरोपी बाबा की नई तस्वीर टीम को न मिलने से उसको गिरफ्तार करने में परेशानी आ रही है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: हत्या के मामले में पिता और भाई समेत चार लोगों भेजा जेल, न्याय के लिए भटक रहा परिवार

क्या था मामला

  • दिल्ली के रोहिणी स्थित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम से दो बार 41-41 लड़कियों को छुड़वाया गया.
  • आश्रम के संचालक वीरेंद्र देव दीक्षित का कंपिल के गंगा रोड स्थित आध्यात्मिक ईश्वरीय विद्यालय है.
  • वीरेंद्र देव दीक्षित आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नाम पर अय्याशी का आश्रम चलाता था.
  • यहां लड़कियों को जबरन बंधक बनाकर रखा जाता था और बाबा उनका यौन शोषण करता था.
  • पीड़ित परिवारों के कई दिन के हंगामे के बाद इस मामले की जांच दिल्ली हाइकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details