फर्रुखाबाद: जिले में क्षेत्रीय वन अधिकारी पर पालतू पशुओं की दुकान पर लूटपाट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. विशेष न्यायाधीश एंटी डकैती कोर्ट ने क्षेत्रीय वन अधिकारी के खिलाफ पालतू पशुओं की दुकान पर लूटपाट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट को अवगत कराने का आदेश दिया है.
दरअसल, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मछली टोला में बालाजी पेट शॉप (पालतू पशुओं की दुकान) के मालिक शुभकांत तिवारी ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में शिकायत की थी कि बीते एक जनवरी को दुकान पर स्वयं को क्षेत्रीय वन अधिकारी बता रहे उदय सिंह अपने चार अज्ञात साथियों के साथ आए थे. यहां उन्होंने मेरे भाई सौरभ तिवारी से 30 हजार रुपये की कीमत का लैब्राडोर डॉग मुफ्त में देने को कहा.