फर्रुखाबादः जिले में मिट्टी खनन के विवाद में सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार पर मंगलवार देर रात जानलेवा हमला किया गया था. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया. जहां हालत बिगड़ने की सूरत में उसे फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनोज गंगवार समेत आठ हमलावरों पर हत्या का प्रयास और लूट की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, सांसद के रिश्तेदार पर हमले में पुलिस ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत आठ पर मुकदमा दर्ज किया है. अवैध खनन की मुखबिरी के शक में विवाद हुआ था. दोनों पक्ष बीजेपी के हैं. आपको बता दें कि मंगलवार देर रात नगर के रेलवे रोड पर ब्लॉक कार्यालय के पास मेहंदी बाग निवासी कोतवाल सिंह राजपूत के बेटे पुष्पेंद्र राजपूत को लाठी-डंडों, लोहे की सरिया और तमंचा से लैस कई लोगों ने घेरकर पीटा. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल पुष्पेंद्र बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहू के चचेरे भाई हैं.
घायल के पिता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक शिवरई बरियार निवासी रानू यादव, अल्लाहदादपुर निवासी अंकित यादव, नरेनामऊ निवासी मनोज गंगवार, वर्तमान में बीजेपी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, सुबोध गंगवार और अनूप कुमार ये सभी अवैध मिट्टी खनन का काम करते हैं. 13 मार्च को पुलिस ने मिट्टी खनन पकड़कर उनका लोडर सीज कर दिया था. लोगों को शक था कि इसके लिए पुष्पेंद्र ने मुखबिरी की है. इससे आरोपियों के बेटे ने उसे घेरकर पीटा है.