उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, सैनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - हर्ष फायरिंग में सैनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी के फर्रुखाबाद में तिलक समारोह के दौरान सेना के एक जवान का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के संबंध में पुलिस का कहना है कि सैनिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

By

Published : May 23, 2021, 3:42 PM IST

फर्रुखाबाद: शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग करने पर रोक है. इसके बावजूद लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में एक तिलकोत्सव में रिवाल्वर से हर्ष फायर कर रहे युवक का वीडियो शनिवार को इंटरनेट पर वायरल हो गया. मामला जब पुलिस अधिकारियों के संज्ञान मे आया तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला
हर्ष फायरिंग का वीडियो कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव दरौरा का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक तिलकोत्सव के दौरान रिवाल्वर से फायर करता नजर आ रहा है. शनिवार को इस वीडियो की पुलिस ने जांच की. जांच में पाया गया कि तिलक समारोह में जम्मू कश्मीर में तैनात सैनिक अभय प्रताप उर्फ डब्लू निवासी गांव दरौरा ने लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की थी.

इस संबंध में दारोगा सूर्यप्रकाश उपाध्याय ने सैनिक के खिलाफ फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि बीते 18 मई को गांव के राजवीर सिंह के बेटे नितिन उर्फ नीतू सिंह के तिलक समारोह में सैनिक ने फायरिंग की थी. पुलिस जब सैनिक की तलाश में उसके घर पहुंची तो बताया गया कि सैनिक ड्यूटी पर जम्मू-कश्मीर चला गया है. थाना प्रभारी अजय नारायन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-शराब पीकर दुल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट, पुलिस ने थाने में कराई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details