फर्रुखाबाद: जिले में कोटेदार समेत तीन भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा किया गया है. तहसील प्रशासन की पाबंदी के बाद भी सरकारी जमीन से गेहूं और तंबाकू की फसल काटने पर भू-माफिया और कोटेदार के गुर्गे थे. जिसके बाद लेखपाल की तहरीर पर कोटेदार सहित तीन भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
डीएम फर्रुखाबाद मानवेंद्र सिंह ग्राम पंचायत इकलहरा में लगभग 1700 बीघा जमीन ग्राम समाज की खाली पड़ी थी. जिस पर कई वर्षों से भू-माफिया कब्जा किए हैं. ग्राम समाज की जमीन पर फसल उगा कर भू-माफिया लाखों की कमाई हर वर्ष करते हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कायमगंज तहसील को जांच करने को आदेश दिए. लेखपालों की टीम ने पैमाइश कर लगभग 200 बीघा जमीन को चिन्हित किया. जिसमें गेहूं और तंबाकू की फसल खड़ी थी.जिसके बाद तहसीलदार प्रदीप कुमार ने फसल काटने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी थी. इसके बाद भू-माफिया और कोटेदार के गुर्गे फसल को काट रहे थे. जिसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल आदर्श कुमार ने थाने में तहरीर देकर भू-माफिया राजेश सिंह यादव, रणवीर सिंह यादव और नरेंद्र सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद भी भू-माफिया के गुर्गे फसल काटकर ट्रैक्टरों आदि से ले जाते रहे. थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.