उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में लेखपाल से अभद्रता करने के आरोप में 8 पर मुकदमा - misbehave with lekhpal

यूपी के फर्रुखाबाद में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान लेखपाल आशुतोष प्रताप शाक्य के साथ अभद्रता करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

लेखपाल से अभद्रता करने के आरोप में 8 पर मुकदमा
लेखपाल से अभद्रता करने के आरोप में 8 पर मुकदमा

By

Published : May 3, 2021, 12:24 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान लेखपाल से अभद्रता करना आठ लोगों को भारी पड़ गया. लेखपाल आशुतोष प्रताप शाक्य की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. लेखपाल पंचायत मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर व्यवस्था देखने गए थे.

लेखपाल और पोलिंग पार्टी से अभद्रता

जिले में पंचायत चुनाव 2021 के लिए चौथे और आखिरी चरण में 29 अप्रैल को मतदान किया जा रहा था. मतदान के दौरान प्राथमिक विद्यालय बोरिकपुर के बूथ संख्या 216, 217 व 218 पर लेखपाल आशुतोष प्रताप शाक्य व्यवस्थाएं देखने गए थे. इसी दौरान उनसे और वहां मौजूद पोलिंग स्टाफ के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट और अभद्रता की. लिहाजा लेखपाल ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में बोरिकपुर निवासी संजय सिंह राणा उनके भाई त्रिवेंद्र सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, हर्षित, अनूप, अजय और अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद के 6 ग्राम पंचायतों में 9 मई को पुनर्मतदान

जहानगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शीघ्र ही दबंगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details