फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी समेत 40 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड-19 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया गया.
दरअसल, नामांकन के दौरान जुलूस निकालकर नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने भोजपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी कलेक्ट्रेट आए थे. इस दौरान उनके साथ समर्थक भी थे. जहां पुलिस की लापरवाही के चलते सारे बैरिकेडिंग पार करते हुए समर्थक कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंच गए. अरशद के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के अंदर जाते समय अरशद के समर्थकों ने नारेबाजी भी की.