उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बिजली चोरी में 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - फर्रुखाबाद में बिजली चोरी

फर्रुखाबाद में बिजली विभाग के अफसरों के निर्देश पर ग्रामीण और शहरी इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 14 लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

चोरी के आरोप में 14 के खिलाफ मामला दर्ज
चोरी के आरोप में 14 के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Nov 5, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 11:44 AM IST

फर्रुखाबादःजिले में बिजली विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें करीब 14 लोगों को चोरी की बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. इस मामले में सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

बिजली चोरी में रिपोर्ट दर्ज

उपखंड अधिकारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर के निर्देश पर फतेहगढ़ में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दुर्गा कॉलोनी निवासी हरिओम सिंह, संदीप राठौर, प्रभा मिश्रा, बजाजा बाजार निवासी प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, हाथीखाना निवासी रामभरोसे के यहां चोरी की बिजली जलाते हुए पाया गया. इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस दौरान फतेहगढ़ में तैनात अवर अभियंता राकेश कुमार भी मौजूद रहे.

ग्रामीण इलाके के उपखंड अधिकारी विनोद कनौजिया ने जानकारी दी है कि याकूतगंज उपकेंद्र क्षेत्र के गांव गड़ाखेरा में अवर अभियंता सुरेंद्र प्रसाद चौहान की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया गया. यहां रामप्रकाश, हुकुम सिंह, सोनेलाल, शेर सिंह, बिल्लू, नन्ही देवी, दफेदार और देवसती के घर बिजली चोरी मिली. इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details