फर्रुखाबाद: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष और कोषागार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अखिलेश चंद्र अग्निहोत्री आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी पाए गए हैं. कोतवाली फतेहगढ़ में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण संगठन आगरा इकाई के प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह पवार द्वारा दर्ज कराया गया है.
- कोषागार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज.
- जांच में दोषी पाए गए कोषागार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अखिलेश चंद्र अग्निहोत्री.
- भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कराया गया मुकदमा.
फतेहगढ़ स्थित कोषागार कार्यालय में अखिलेश चंद्र अग्निहोत्री वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. 18 जुलाई 2017 को तत्काली डीएम रवींद्र कुमार ने कर्मचारी नेता अखिलेश चंद्र के खिलाफ आय से अधिक चल-अचल संपत्ति की जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद महानिदेशक आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, लखनऊ व अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन को पत्र लिखा गया था.