फर्रुखाबाद: जिले में सामूहिक दुष्कर्म व डकैती को लेकर 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला मऊदरवाजा थाना क्षेत्र का है जहां, घर में घुसकर महिला संग सामूहिक दुष्कर्म और डकैती के साथ धमकी देने के मामले में न्यायालय के आदेश पर मऊदरवाजा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि 31 जनवरी को मोहल्ला मौलबी बदन खां निवासी शिवपाल, घनश्याम, पन्नालाल, कन्हैया, शीला, प्रियंका अपने चार अज्ञात साथियों के साथ उनके घर में घुस आए. आरोपितों ने उन्हें दबोच लिया और मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया. घर में रखे नकदी जेवर व अन्य कीमती सामान भी लूट लिए. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी थी.
फर्रुखाबाद में गैंगरेप और डकैती, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - farrukkhabad news
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सामूहिक दुष्कर्म और डकैती को लेकर 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला मामला मऊदरवाजा थाना क्षेत्र का है. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत पुलिस से करने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद मामले में एंटी डकैती न्यायालय के न्यायाधीश ने मऊदरवाजा थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.