उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : आपत्तिजनक बयानबाजी पर कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद पर केस - सलमान खुर्शीद

लोकसभा चुनाव में आपत्तिजनक बयानों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने आपत्तिजनक बयान दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सलमान खुर्शीद ने बीजेपी पर सुप्रीम कोर्ट पर हमले का भी आरोप लगाया.

By

Published : Apr 25, 2019, 6:55 PM IST

फर्रुखाबाद : कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद के आपत्तिजनक टिप्पणी देने का सिलसिला लगातार जारी है. पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अभी तो सिर्फ दो ही एफआईआर हुई हैं अभी और कराएंगे. अब तो मीडिया से बात करना भी जुर्म है. वहीं आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है.

सलमान खुर्शीद ने बीजेपी पर सुप्रीम कोर्ट पर हमले का भी आरोप लगाया.

लगातार गलत बयानबाजी का लग रहा है आरोप

  • चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को जिले में मतदान होना है.
  • इन दिनों पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपने जुबानी बाणों की वर्षा कर विरोधियों पर हमला करने में जुटे हुए हैं.
  • उन्होंने बीजेपी पर प्रशासन के दुरुपयोग और लोकतंत्र के अपमान का आरोप लगाया.

  • एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि सलमान खुर्शीद के विरुद्ध अनूप कुमार मिश्रा के द्वारा तहरीर दी गई थी.
  • इसमें कांग्रेस प्रत्याशी पर विशेष समुदाय की भावनाओं को भड़काने वाली बयानबाजी का भी आरोप है. इसके तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • इस मामले में डीएम मोनिका रानी ने कहा कि शिकायती पत्र मिलने के बाद एसपी देहात ने जांच कर 153 ए 298, 171 जी और 125 आर पी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details