उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: विजिलेंस ने 15 लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा, FIR दर्ज

फर्रुखाबाद जिले में बिजली विभाग ने अभियान चलाकर छापेमार कार्रवाई की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस दौरान विजिलेंस टीम ने एक दर्जन से अधिक लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ लिया, सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

By

Published : Oct 31, 2020, 2:06 PM IST

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

फर्रुखाबाद: जिले में बिजली विभाग विद्युत चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. साथ ही विद्युत चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहा है, जिससे जनपद वासियों में हड़कंप मचा हुआ है. ताजा मामला लकुला उपकेंद्र क्षेत्र का है. क्षेत्र के मसेनी गांव और फतेहगढ़ में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि लकूला केंद्र पर तैनात अवर अभियंता अजय बाबू, उपखंड अधिकारी रामप्रवेश ने विजलेंस टीम प्रभारी भूपेंद्र कुमार के साथ मिलकर गांव मसेनी में चेकिंग की. जिसमें मसेनी निवासी विमल कुमार, राधेलाल, राजेंद्र सिंह, संतोष, अरुण यादव धर्म नगरिया निवासी महिपाल सिंह, उमेश कमलेश कुमार आवास विकास कॉलोनी निवासी मधुला राठौर, उमा देवी चौहान, अंकुर कटियार,रत्नेश यादव व रामकृष्ण तिवारी को बिजली चोरी करते पकड़ लिया गया. सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

इसके अलावा फतेहगढ़ के अवर अभियंता ने जेएनवी रोड निवासी आनंद कुमार व सैनिक कॉलोनी नगला दीना निवासी सुधा देवी के खिलाफ बिजली चोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस दौरान टीजी-2 गोपाल मिश्रा व आरक्षी प्रवर्तन दल शैलेंद्र भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details