उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : नामांकन रद्द होने की खबर सुनते ही बेहोश हुआ प्रत्याशी

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा काटा. जहां एक प्रत्याशी तो मौके पर ही बेहोश हो गए, उन्हें पुलिसकर्मियों की मदद से न्यायालय के बाहर लाकर मुंह पर पानी डाला गया, तब जाकर उन्हें होश आया.

सुमन यादव ने कोर्ट से स्टे लाने की बात कही

By

Published : Apr 10, 2019, 8:21 PM IST

फर्रुखाबाद : चौथे चरण के लिए जिले में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की स्कूटनी चल रही थी. इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार शाक्य का पर्चा जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया. यह खबर सुनते ही नीरज कुमार बेहोश हो गए. होश में आने के बाद प्रत्याशी ने प्रशासन पर गलत तरीके से कमी निकालकर नामांकन रद्द करने का आरोप लगाया.

सुमन यादव ने कोर्ट से स्टे लाने की बात कही

बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार शाक्य कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन कक्ष पहुंचे. यहां जांच के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उनके पर्चे को अपूर्ण होने पर निरस्त कर दिया. यह सुनते ही नीरज बेहोश हो गए जिसे देख डीएम समेत अन्य अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने नीरज कुमार को बाहर बरामदे में लिटाया. कुछ देर बाद होश में आने पर उन्होंने आरोप लगाया कि गलत तरीके से नामांकन पत्र में कमी निकालकर उसे रद्द किया जा रहा है.

इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सुमन यादव ने भी नामांकन रद्द होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा काटा. जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के बाहर निकलते ही प्रशासनिक अधिकारियों पर जानबूझ कर नामांकन पत्र खारिज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह हाईकोर्ट से स्टे लाकर वापस अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें शांत कराकर परिसर के बाहर भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details