फर्रुखाबाद:जिले में शुक्रवार को देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी जनपद में पहुंचे. वहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का जमकर स्वागत किया. अधिक रात हो जाने के कारण मंत्री ने कोई चुनावी कार्यक्रम नहीं किया. नंद गोपाल नंदी ने एक नेता के घर में पार्टी के कार्यकर्ताओं से गुफ्तगू की.
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिले में पहुंचने के बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी का स्वागत किया. युवा नेताओं के साथ-साथ पार्टी बीजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता और सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने भी उनका स्वागत किया. उसके बाद रात अधिक होने के कारण मंत्री नंद गोपाल नंदी एक बीजेपी नेता के साथ उनके घर पर चले गए. यहां पर भी पार्टी का कार्यकर्ता पहुंच गए, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण पार्टी कार्यकर्ता अंदर नहीं घुस पाए. वहीं, मंत्री ने नेता के घर पर पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात कर गुफ्तगू की.