उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा, प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी - farrukhabad LATEST news

फर्रुखाबाद में देर रात पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

फर्रुखाबाद में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी
फर्रुखाबाद में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी

By

Published : May 6, 2023, 4:56 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में शुक्रवार को देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी जनपद में पहुंचे. वहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का जमकर स्वागत किया. अधिक रात हो जाने के कारण मंत्री ने कोई चुनावी कार्यक्रम नहीं किया. नंद गोपाल नंदी ने एक नेता के घर में पार्टी के कार्यकर्ताओं से गुफ्तगू की.

फर्रुखाबाद में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी


पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिले में पहुंचने के बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी का स्वागत किया. युवा नेताओं के साथ-साथ पार्टी बीजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता और सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने भी उनका स्वागत किया. उसके बाद रात अधिक होने के कारण मंत्री नंद गोपाल नंदी एक बीजेपी नेता के साथ उनके घर पर चले गए. यहां पर भी पार्टी का कार्यकर्ता पहुंच गए, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण पार्टी कार्यकर्ता अंदर नहीं घुस पाए. वहीं, मंत्री ने नेता के घर पर पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात कर गुफ्तगू की.


इस दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम (बीजेपी) प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं और अनुमान है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बन रही है. उन्होंने आगे कहा कि यहां पर पार्टी कार्यकर्ता बैठे हैं इसलिए हम आ गए हैं ना कोई भाषण कर रहे हैं और कुछ भी नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2023ः मेरठ में इन जरूरी मुद्दों को ध्यान में रखकर अपना पहला वोट डालेंगी छात्राएं

यह भी पढ़ें: तमाम नेताओं की हसरतें दो सीटों से कैसे पूरा कर पाएगी भाजपा

यह भी पढ़ें: ब्रजेश पाठक के बयान पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार, बोले- सपा को न तुम्हारे पुरखे समाप्त कर पाए, न तुम कर पाओगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details