फर्रुखाबाद: जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सोमवार देर रात एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई. इस बीच लोगों से घिरा देख हमलावर ने अपने पैर में भी गोली मार ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने रंजिश में गोली मारने की बात कही है.
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला दाऊद खां निवासी कृष्ण कुमार उर्फ भैया लाल परिवार के साथ रहता था. सोमवार रात वह अर्रापहाड़पुर स्थित मंडी से बाग की ओर जा रहा था. तभी बंदोबस्ती के पास मयंक शाक्य आकर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने कृष्ण कुमार के सीने में तमंचे से गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, तो मयंक ने अपने पैर में भी गोली मार ली.