उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Farrukhabad News : दबंगों ने बच्चे को पेड़ से बांधकर पीटा, खेत में मवेशी चराने का लगाया आरोप

फर्रुखाबाद जिले में बच्चे को बंधक बनाकर पिटाई करने का एक मामला सामने आया है. दबंगों ने खेत में मवेशी चराने का आरोप लगाते हुए बच्चे की पिटाई की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

बांधकर पीटा
बांधकर पीटा

By

Published : Mar 29, 2023, 3:29 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में मंगलवार को दबंगों ने खेतों में मवेशी चराने गए एक बच्चे की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. दबंगों ने बच्चे पर फसल चराने का आरोप लगाया है. देर शाम तक बालक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन खेतों की ओर गए, जहां बच्चा पेड़ से बंधा मिला. इस दौरान आरोपी वहां से भाग गए. घटना की जानकारी पर चाइल्ड केयर टीम भी मौके पर पहुंच गई. क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने बताया कि खेत में जानवर चराने के मामले में मारपीट का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

कमालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका 9 वर्षीय भाई मंगलवार शाम को करीब 6:30 बजे अपनी भैसों को चराने के लिए गया था. इसी दौरान गांव के एक दबंग युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे रोक लिया. इन दोनों ने बालक को पकड़ लिया और उस पर मवेशियों से अपनी फसल चराने का आरोप लगाया. बालक ने जब विरोध किया तो इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसे पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की.

वहीं, जब देर शाम तक बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. इसके बाद परिजनों को बालक पेड़ से बंधा हुआ मिला. परिजनों को देखकर दोनों युवक वहां से भाग गए. परिजनों ने बालक को पेड़ से खोलकर घर ले आए. घटना की सूचना मिलने पर चाइल्ड केयर की टीम के साथ कमालगंज थाना प्रभारी डॉ. जितेंद्र चतुर्वेद मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष अमरपाल सिंह से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके बाद थाना अध्यक्ष ने बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया.

पढ़ेंः थाली नहीं लाया स्टूडेंट तो प्रिंसिपल ने जमकर पीटा, Video वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details