उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने युवती को पीटा - युवती के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों द्वारा एक युवती के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट में युवती और उसके परिजनों को चोटें आई हैं. पुलिस ने युवती की तहरीर पर इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवती के साथ छेड़खानी

By

Published : Jul 22, 2020, 10:26 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में दबंगों के आतंक से लोग दहशत में है. बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में तीन दबंग युवकों ने युवती के साथ पहले छेड़खानी की और फिर उसके घर में घुस गए. विरोध करने पर युवकों ने युवती के परिजनों के साथ भी मारपीट की. शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख युवक मौके से भाग निकले.

कोतवाली फर्रुखाबाद के चांदपुर इलाके की निवासी एक युवती का आरोप है कि, वह आवास-विकास स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करती है. रोज की तरह हाॅस्पिटल से वापस घर जा रही थी. तभी गांव के शिवा शंखवार, गौतम शंखवार समेत गौरव दिवाकर आदि उससे छेड़खानी करने लगे. पीड़ित युवती के अनुसार, वह ग्राम प्रधान के ऑफिस में शिकायत करने पहुंच गई, लेकिन पीछे से दबंगों ने ग्राम प्रधान के यहां आकर युवती के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मौके से जान बचाकर युवती किसी तरह अपने घर पहुंची. उसकी हालत देखकर घरवालों के होश उड़ गए.

इसके बाद दबंग युवती के घर में घुस गए और पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे. परिजनों के विरोध करने पर सभी ने मिलकर परिजनों की भी पिटाई कर दी. शोर सुनकर पड़ोसियों को इकट्ठा होते देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

मारपीट में युवती और उसके माता-पिता को गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में पीड़िता ने फर्रुखाबाद कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने शिवा शंखवार, गौतम शंखवार समेत गौरव दिवाकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र का कहना है कि इस मामले में आईपीसी की धारा 323, 336, 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details