उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली, पुलिस हिरासत में 2 लोग - फर्रुखाबाद की ख़बर

फर्रुखाबाद में तरबूज फोड़ने से रोकने पर एक युवक को दबंगों ने गोली मार दी. पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

दबंगों ने युवक को मारी गोली
दबंगों ने युवक को मारी गोली

By

Published : May 18, 2021, 11:37 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में तरबूज फोड़ने से रोकने पर एक युवक को दबंगों ने गोली मार दी. पुलिस ने दो आरिपियों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि खेत में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली तरबूज से भरी थी. इसी बीच पड़ोसी गांव के दो दबंग आकर उसमें से तरबूज निकाल कर फोड़ने लगे. जिसका तरबूज के मालिक ने विरोध किया. इसी बीच दबंगों ने उसे गोली मार दी. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दबंगों ने मारी गोली

ये मामला थाना नवाबगंज के ग्राम कनाशी का है. दरअसल, गांव कनाशी निवासी विकलव गंगवार रात करीब 11:30 बजे अपने खेत में तरबूज की फसल की रखवाली कर रहे थे. बिक्री के लिए तैयार तरबूज से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी. इसी दौरान पड़ोसी के गांव नगला गुलरिया निवासी दो लोग खेत में घुस आए. दोनों ट्राली में रखे तरबूज खेत में फेंक कर फोड़ने लगे. जिसका विकलव ने विरोध किया तो दबंग गाली गलौज कर पहले उसे पीटा. इसके बाद शोर मचाने पर एक दबंग ने विकलव पर गोली चला दी. गलीमत इतनी रही कि गोली हाथ में लगी. गोली की आवाज सुनकर उसके भाई विक्रांत और अन्य परिजन पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-तौकते तूफान का असर, उत्तर प्रदेश में कई जगह हो सकती है बारिश

विक्रांत गंगवार ने गांव नगला गुलरिया निवासी दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. नबाबगंज थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details