फर्रुखाबाद : बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के होटल को ध्वस्त करने की कार्रवाई सोमवार को शुरू कर दी गई. जिला प्रशासन ने तमाम सुनवाई और नोटिस आदि की प्रक्रिया के बाद होटल को ढहाने के लिए बुलडोजर लगा दिया. इससे पहले प्रशासन ने शहर की व्यस्ततम ठंडी सड़क को छावनी में तब्दील कर दिया.
हत्या और अन्य मामलों में जेल में हैं बसपा नेता डॉ. अनुपम : फतेहगढ़ में मोहल्ला कसरटटा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे हत्या और अन्य मामलों में इस समय आगरा जेल में बंद हैं. शहर में ठंडी सड़क स्थित होटल श्री गुरु शरणम् पैलेस को ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. सोमवार को आखिरकार जिला प्रशासन होटल को ध्वस्त करने के लिए पहुंच गया. ठंडी सड़क पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
होटल ढहाने से पहले बैरियर लगाकर रास्ता रोका :ठंडी सड़क पर लाल दरवाजा फव्वारे के पास और दूसरी तरफ आईटीआई चौराहा के पास बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया गया है. पैदल भी किसी को निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. नगर पालिका और राजस्व कर्मियों के पास जारी किये गए हैं. मीडिया कर्मियों को भी होटल से दूर रखा गया गया है. नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल इस गहमागहमी से ठंडी सड़क का माहौल गर्म हो गया है. ठंडी सड़क का पूरा बाजार बंद है.