उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकान बेंचकर पलायन का 9 परिवारों ने लगाया पोस्टर, जांच के बाद पूर्व प्रधान का ढहाया गया 'किला', जानें क्या है मामला - पोल्ट्री फार्म पर चला बुलडोजर

गांव में कुछ दिनों पहले 9 परिवार परिवारों ने पूर्व प्रधान की दहशत के चलते अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लगा दिए थे. मामला चर्चा होने में आने पर प्रशासन व पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 10 लोगों को मुकदमा लिखा था. जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव पतोंजा में उत्पीड़न कर दो परिवारों को पलायन के लिए विवश करने वाले पूर्व प्रधान मोहम्मद शमीम पर शिकंजा और कसने लगा है.

मकान बेंच पलायन का 9 परिवारों ने लगाया पोस्टर, जांच के बाद पूर्व प्रधान का ढहाया गया 'किला'
मकान बेंच पलायन का 9 परिवारों ने लगाया पोस्टर, जांच के बाद पूर्व प्रधान का ढहाया गया 'किला'

By

Published : Aug 21, 2021, 11:58 AM IST

फर्रुखाबाद :जिले में पूर्व प्रधान के दो पोल्ट्री फार्म पर बुलडोजर चला दिया गया. आरोप है कि उसने ग्राम समाज की जमीन कब्जा कर यह पोल्ट्री फार्म बनाया था. इस दौरान वहां बनाया गया नलकूप भी तोड़ दिया गया.

20 साल से ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए पूर्व प्रधान के दो पोल्ट्री फार्म को राजस्व टीम ने बुलडोजर चलवाकर ढहा दिया. कब्जे की गई जमीन पर बनी पक्की कोटरी को तहसीलदार की मौजूदगी में तोड़ा जाएगा. गांव में कुछ दिनों पहले 9 परिवार परिवारों ने पूर्व प्रधान की दहशत के चलते अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लगा दिए थे.

मामला चर्चा होने में आने पर प्रशासन व पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 10 लोगों को मुकदमा लिखा था. जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव पतोंजा में उत्पीड़न कर दो परिवारों को पलायन के लिए विवश करने वाले पूर्व प्रधान मोहम्मद शमीम पर शिकंजा और कसने लगा है.

यह भी पढ़ें :प्राइवेट हॉस्पिटल में आशा बहुओं का 'सेटिंग का खेल' जारी, CMO ने लिया संज्ञान

जहानगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी दिनेश कुमार गौतम तहसीलदार रविंद्र कुमार, कानूनगो अजय यादव, लेखपाल अजीत गुप्ता, प्रधान अजय कुमार सहित शुक्रवार को कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के पीछे ग्राम समाज की जमीन पर पूर्व प्रधान के दो पोल्ट्री फार्म को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. कार्रवाई के दौरान वहां भीड़ लग गई जिसे पुलिस ने हटाया.

बुलडोजर से पास में अवैध बनाए नलकूप को तोड़ना भी शुरू किया गया तो बिजली के केबल आडे़ आ गए. विद्युत उपकेंद्र से शटडाउन लेकर उसे तोड़ा गया. दूसरे पोल्ट्री फार्म पर करीब दो हजार से ज्यादा मुर्गे होने पर नायब तहसीलदार ने कुछ घंटे का समय देकर कार्यवाही रुकवा दी. गाड़ियों में मुर्गों को लादकर दूसरे स्थान पर भेजा गया. इसके बाद दूसरा पोल्ट्री फार्म ध्वस्त किया गया.

दरअसल, गांव में 9 घरों पर मकान बेचे जाने के पोस्टर लगने के बाद हुई जांच में गांव की जमीनों पर पूर्व प्रधान के कब्जे की बात सामने आई थी. लेखपाल अजीत गुप्ता ने बताया की करीब 26 बीघा जमीन पूर्व प्रधान के कब्जे में अभी और है. उसकी पैमाइश सोमवार को करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details