फर्रुखाबाद: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को जनपद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने भाजपा को पूंजीपतियों की सरकार करार दिया.
लोकसभा चुनाव: मायावती का बयान, पूंजीपतियों की चौकीदार है बीजेपी सरकार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों ने समाज के शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया.
बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस पर बोला हमला
संबोधन की मुख्य बातें
- गठबंधन प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के समर्थन में थी जनसभा
- मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं बसपा सुप्रीमो
- भाजपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
- आजादी के बाद कई दशकों तक देश में रहा कांग्रेस का शासन, जनता के लिए नहीं किया कोई काम
- जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकारा
- कांग्रेस की राह पर ही चली भाजपा सरकार
- बीजेपी ने जातिवाद और सांप्रदायिकता की सोच रखकर की राजनीति
- गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और मुस्लिमों का नहीं हो सका उत्थान
- बीजेपी सरकार में देश की सीमाएं भी असुरक्षित
- बिना तैयारी के लागू किए गए नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले
- इसके चलते देश में बढ़ी गरीबी और बेरोजगारी
- देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा विपरीत असर
- कांग्रेस सरकार में बोफोर्स तो भाजपा में राफेल भ्रष्टाचार
- मोदी सरकार ने सीबीआई और ईडी का किया गलत इस्तेमाल
बता दें कि फर्रुखाबाद में चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है. गठबंधन के तहत बसपा के खाते में आई इस सीट से मनोज अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सासंद मुकेश राजपूत को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद दावेदारी पेश कर रहे हैं.