उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डुगडुगी बजाकर बसपा नेता अनुपम दुबे का होटल किया गया कुर्क - फर्रुखाबाद लेटेस्ट न्यूज

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बसपा नेता अनुपम दुबे का होटल जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया गया है. कुर्की की कार्रवाई से पहले मुनादी कराई गई.

बसपा नेता का होटल  कुर्क.
बसपा नेता का होटल कुर्क.

By

Published : Jun 27, 2022, 10:18 PM IST

फर्रुखाबादःजेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे के ऊपर एक और बड़ी कार्रवाई की गयी है. जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार श्रद्धा पांडे कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ ठंडी सड़क स्थित होटल गुरु शरणम पहुंची. गैंगस्टर एक्ट के तहत तहसीलदार ने राजस्व के कर्मचारियों के सहयोग से होटल को सीज कर दिया. सूचना पर अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे भी होटल अधिवक्ता डॉ. दीपक द्विवेदी के साथ पहुंची.

बसपा नेता का होटल कुर्क.

इसे भी पढ़ें-सिलेंडर के धमाके से मकान के परखच्चे उड़े, एक की मौत, 6 बच्चे मलबे में दबे

तहसीलदार के साथ पहुंची टीम ने होटल के बाहर मुनादी की. इसके बाद होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी तहसीलदार ने जब्त कर लिया.वहीं, अनुपम दुबे की तरफ से पंहुचे अधिवक्ताओं ने कार्रवाई को अवैध बताया. तहसीदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज मुकदमें में जिलाधिकारी 4 अप्रैल 2022 को गैंगेस्टर एक्ट में आदेश पारित किया था. जिसमे मुझे प्रशासक नियुक्त किया गया है. इसी के तहत अनुपम दुबे की सपंत्ति सीज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details