उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिले थे बच्चों के जूते, बीएसए बोले होगी जांच - स्कूली बच्चों के मिले जूते

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खेत में स्कूली बच्चों के जूते मिले थे. इस मामले में बीएसए ने जांच कराने की बात कही है. बीएसए ने कहा कि इस मामले में जांच कराके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बीएसए फर्रुखाबाद
बीएसए फर्रुखाबाद

By

Published : Jan 21, 2021, 9:22 PM IST

फर्रुखाबादः प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को वितरित करने के लिए आए जूतों को फेंके जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीएसए ने इस मामले पर जांच कराने की बात कही है. वहीं इस तरह से नौनिहालों के लिए सरकार द्वारा भेजे गए जूतों को फेंकने से यह तो साफ है कि जूते नौनिहालों तक पहुंच नहीं रहे हैं.

अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. खंड शिक्षा अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने अनिभिज्ञता जाहिर कर अपनी जिम्मेदारी से किनारा कर लिया. उधर बीएसए ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है.

विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला चूड़ा में खेत में तकरीबन 50 जोड़ी जूते पड़े मिले थे. इसके बाद मौके पर भीड़ लग गई थी. यह घटना प्राथमिक विद्यालय नगला चूड़ा की है, जूते पड़े देखकर ग्रामीण जूते घर उठा ले गए थे. अब इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जांच कराने की बात कह रह हैं. बीएसए लालजी यादव ने कहा कि जूते फेंकने के मामले में जांच कराई जाएगी. यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details