उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: अनामिका शुक्ला केस के मास्टरमाइंड की शिक्षिका बहन बर्खास्त - farrukhabad latest news

अनामिका शुक्ला केस के मास्टरमाइंड की बहन उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में फर्जी तरीके से दूसरे नाम से नौकरी करते पकड़ी गई. इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है.

etv bharat
बीएसए ने एक शिक्षिका को किया बर्खास्त.

By

Published : Sep 1, 2020, 5:47 PM IST

फर्रुखाबाद: अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद लगातार फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों का खुलासा हो रहा है. अब फर्रुखाबाद में अनामिका शुक्ला केस के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र जाटव उर्फ सुशील कुमार कौशल की बहन उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में फर्जी तरीके से अमिता कटियार के नाम से नौकरी करते पकड़ी गई है. बीएसए लालजी यादव ने शिक्षिका को बर्खास्त कर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

बीएसए ने एक शिक्षिका को किया बर्खास्त.
मोहम्दाबाद ब्लॉक के गांव परमखिरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 22 सितंबर 2015 को सुशील की बहन आरती ने सहायक अध्यापिका के पद पर अमिता कटियार के अभिलेखों से नियुक्ति पा ली. इसके बाद 11 दिसंबर 2017 से सपना उर्फ अमिता अनुपस्थित हो गई. बीएसए ने बगैर सूचना दिए लगातार अनुपस्थित रहने पर उसके पता नगला खरा जिला मैनपुरी पर नोटिस भेजा था, लेकिन इस नाम की महिला न होने की रिपोर्ट लगकर डाक वापस आ गई. शक के आधार पर बीएसए ने शिक्षिका के अभिलेखों की जांच मोहम्दाबाद बीईओ मुन्नालाल त्रिवेदी से कराई. वे जांच करने मैनपुरी पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने फोटो देखकर बताया कि यह तो पुष्पेंद्र जाटव की बहन आरती उर्फ सपना है.जांच रिपोर्ट के आधार पर किया बर्खास्तबीईओ मुन्ना लाल त्रिवेदी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए लालजी यादव ने शिक्षिका अमिता कटियार उर्फ आरती उर्फ सपना को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर वेतन रिकवरी करने के आदेश भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details