फर्रुखाबादःअनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद से अब फर्जी प्रमाण पत्रों की मदद से सरकारी नौकरियों पाने के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. फर्रुखाबाद में मिले फर्जी उर्दू शिक्षक पवन कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है. बीएसए ने बीईओ को एफआईआर कराने का आदेश दिया है. साथ ही चार साल के वेतन की वसूली के निर्देश भी दिए हैं.
लखनऊ निवासी पवन कुमार ने कायमगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कटरा रहमत खां में बतौर सहायक अध्यापक पांच जुलाई 2016 को नियुक्ति पाई थी. फर्जी अभिलेखों की शिकायत के बाद एसटीएफ ने मामले की छानबीन शुरू की. एसटीएफ जांच में पवन के शैक्षिक अभिलेख एसटीएफ को फर्जी मिले. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि पवन ने अलीगढ़ के जामिया उर्दू से साल 1993 में अदीब (हाईस्कूल) 849 अनुक्रमांक और 1994 में अदीब-ए-माहिर (इंटरमीडिएट) 6110 अनुक्रमांक के शैक्षिक अभिलेख लगाए थे. वहीं एसटीएफ ने जांच की तो जामिया उर्दू अलीगढ़ के रजिस्ट्रार ने जानकारी दी कि यह दोनों अंक पत्र उनके कार्यालय से जारी नहीं हुए हैं.