उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: BSA ने दिए बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ FIR करने के निर्देश - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय

ईटीवी भारत की खबर 'बर्खास्त 16 फर्जी शिक्षकों पर नहीं दर्ज हुई एफआईआर अधिकारी कर रहे हैं पैतरे बाजी' को बीएसए लालजी यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है. बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

BSA ने दिए बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ FIR करने के निर्देश
BSA ने दिए बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ FIR करने के निर्देश

By

Published : Mar 23, 2021, 12:37 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय डिग्री से नौकरी करने वाले 16 शिक्षकों के बर्खास्त होने के बावजूद विभाग ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो बीएसए लालजी यादव ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

खबर का असर: BSA ने दिए बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ FIR करने के निर्देश
दरअसल, 4 मार्च को उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय 2005 की फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले 16 शिक्षकों को बर्खास्त किया था. इनके खिलाफ 3 दिन में रिपोर्ट दर्ज कराने के भी आदेश थे. एफआइआर दर्ज न किए जाने पर ईटीवी भारत ने 16 मार्च में बर्खास्त 16 फर्जी शिक्षकों पर नहीं दर्ज हुई एफआईआर अधिकारी कर रहे हैं पैतरे बाजी खबर प्रकाशित की थी.

इसे भी पढ़ें-बर्खास्त 16 फर्जी शिक्षकों पर नहीं दर्ज हुई FIR, अधिकारी कर रहे पैंतरे बाजी

जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज, राजेपुर, शमशाबाद, नवाबगंज, मोहम्दाबाद, कमालगंज को पत्र भेजकर जल्द से जल्द बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details