उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSA को प्राथमिक विद्यालय मिला बंद, गैर-हाजिर शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश - प्रेरणा एप

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीएसए को निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्कूल के तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले. अधिकारी ने कहा ड्यूटी से नदारत शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है.

farrukhabad news
फर्रुखाबाद में स्कूल से नदारत शिक्षकों पर कार्रवाई .

By

Published : Dec 19, 2020, 2:22 PM IST

फर्रुखाबाद: ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक विद्यालय चुरसई बंद मिला. वहीं कुछ शिक्षक स्कूल से नदारत मिले. खैर निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक अनिल कुमार स्कूल आ गए, जबकि शिक्षक संतोष कटियार, प्रतिभा चौधरी और रागनी राजपूत गैर-हाजिर मिले. इस पर बीएसए ने इनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए.

प्रेरणा एप पर कम मिल रही शिक्षकों की उपस्थिति
वहीं प्रेरणा तकनीकी फ्रेमवर्क पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अन्य स्टाफ को सुबह-शाम उपस्थिति दर्ज करानी होती है. राज्य परियोजना स्तर पर तकनीकी टीम की ओर से प्रेरणा एप का अनुवश्रवण भी किया जा रहा है. बीते दिनों जिले के विद्यालयों के स्टाफ और शिक्षकों की उपस्थिति शाम को काफी कम पाई गई.

राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने बीएसए को पत्र भेजकर कहा कि सांय काल की उपस्थिति कम होने से यह लगता है कि जिला समन्वयक बालिका शिक्षा इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और न ही इनके द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. बीएसए लाल जी यादव ने बताया कि डीसी बालिका शिक्षा को मामले में निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details