उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुपये के लेन-देन के रंजिश में दबंगों ने साले की पीट-पीटकर की हत्या, जीजा घायल - फर्रुखाबाद का समाचार

फर्रुखाबाद में दबंगों ने हौसले बुलंद हैं. जिले में दबंगों ने शादी के नाम पर रुपये लेने वाले अधेड़ श्रीपाल जाटव की हत्या कर दी. उनके बहनोई अमिर सिंह को घायल कर दिया.

साले की पीट-पीटकर की हत्या, जीजा घायल
साले की पीट-पीटकर की हत्या, जीजा घायल

By

Published : Jul 22, 2021, 11:09 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में दबंगों ने शादी के नाम पर रुपये लेने वाले अधेड़ श्रीपाल जाटव की हत्या कर दी. उनके बहनोई अमर सिंह को घायल कर दिया. श्री पाल कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गढिया निवासी महेश चंद का 45 साल का बेटा है. अमर सिंह पुत्र राम सनेही थाना मेरापुर के ग्राम पिलखना के रहने वाले हैं. बीती रात अमर सिंह बाइक पर श्रीपाल को बिठाकर सराय से वापस घर जा रहे थे.

दरअसल दबंगों ने शादी के लिए रुपये लेने वाले साले की पीट-पीटकर हत्या कर जीजा को घायल किया. बुधवार देर रात 11 बजे ग्राम गणेशपुर चौराहे से गुजर रहे थे. वहां घात लगाये ग्राम गणेशपुर निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पिंटू यादव पुत्र राजेंद्र सिंह, अखिलेश यादव पुत्र रामनिवास और विनीत पुत्र ओंकार ने एक साथी के सहयोग से घेर लिया. पुष्पेंद्र पकड़े गए लोगों को ग्राम कुरार मार्ग पर आटा चक्की कारखाने पर ले गया. वहीं सभी लोगों ने श्रीपाल और अमर सिंह पर लाठी-डंडा और सरिया से हमला किया.

परिजनों को किसी तरह घटना की जानकारी मिली. अमर सिंह का बेटा लखनऊ ताऊ रामनरेश के साथ चंपत नगला निवासी श्री किशन एडवोकेट के पास गए थे. इस मामले में उनसे मदद की अपील की. ये जिसके बाद ये लोग पुष्पेंद्र के कारखाने पर पहुंचे. जहां दरवाजा न खुलने पर दीवार फांदकर अंदर घुस गए और किसी तरह से श्रीपाल और अमर सिंह को बचाकर बाहर निकाला.

मामूली रूप से घायल अमर सिंह को घर भेजा गया और गंभीर घायल श्रीपाल को मोहम्मदाबाद सीएसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि श्रीपाल और अमर सिंह ने पुष्पेंद्र के नौकर ग्राम कुरार निवासी जितेंद्र की शादी के लिए 60 हजार रुपये लिये थे.

इसे भी पढ़ें- पत्नी दहेज नहीं लाई तो दोस्तों से कराया दुष्कर्म, बंधक बनाकर महिला से कई बार गैंगरेप

शादी न करा पाने की रंजिश में उन पर जानलेवा हमाल किया गया. लखन ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप थाना अध्यक्ष धवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने श्री पाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details