उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भाई-बहन की मौत - kayamgang police station

सोमवार को फर्रुखाबाद के मैनपुरी-अलीगंज मार्ग पर सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत हो गई. शादी समारोह में शामिल होने दोनों भाई-बहन जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

कायमगंज थाना
कायमगंज थाना

By

Published : Apr 27, 2021, 2:24 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बस की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत का मामला सामने आया है. दोनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी हादसा हो गया. इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह है पूरा मामला

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के महादेवपुर गांव के रहने वाले गौतम सिंह अपनी बहन को लाने एटा थाना क्षेत्र के मिहुता गांव गए थे. गौतम सिंह की पुत्री की शादी 7 मई को तय हुई है. इसी सिलसिले में वो रिश्तेदारों को शादी का कार्ड देने व शादी समारोह के लिए अपनी बहन को लाने उसके घर गए थे.

पढ़ें:फर्रुखाबाद में प्रधान पद प्रत्याशी की मौत

सोमवार दोपहर जब वह अपनी छोटी बहन 42 वर्षीय गंगाजली के साथ बाइक से घर लौट रहे थे तो उसी दौरान मैनपुरी-अलीगंज मार्ग पर साउदगंज गांव के पास एक प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल गौतम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. मौत की सूचना से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details