उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश दबोचा - फर्रुखाबाद पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश दबोचा

फर्रुखाबाद पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को दबोच लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 7:44 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश पकड़ लिया गया. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था. पुलिस ने उसे जिले के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है.

एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ जिले में अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि जिले की एसओजी व सर्विलांस टीम समेंत थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीमों की सयुंक्त कार्रवाई में कोटिया चौराहा के पास से अंतरजनपदीय गिरोह के बदमाश को पकड़ लिया गया है. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. मुठभेड़ (Farrukhabad police encounter) में इनामी बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई थी.

घायल बदमाश की सूचना पर जिला अस्पताल लोहिया (Farrukhabad District Hospital Lohia) पहुंचे एसपी अशोक कुमार मीणा ने घायल बदमाश से पूछताछ की. घायल बदमाश मोनू ठाकुर (30) पुत्र गोपाल किशन जनपद औरैया के थाना दिबियापुर क्षेत्र के गांव खड़कपुर का निवासी है. इनामी बदमाश के ऊपर जनपद में तीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही अन्य जिलों के थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि बदमाश (Bounty hunter arrested in Farrukhabad) अपने गिरोह के सदस्यों के साथ ट्रैक्टर चालकों से जहर खुरानी कर ट्रैक्टर ट्रॉली लूटने का काम करता है. कुछ महीने पहले ही इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपियों से 6 ट्रैक्टर व तीन ट्रॉली बरामद किए थे. पुलिस अब इस गिरोह का भांडाफोड़ करने में जुटी है.

पढ़ें-फर्रुखाबाद में 30 लाख की अफीम सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details